बहु यामी समाचार पत्र एम डी न्यूज़
जनपद रामपुर से
अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहू! आज तारीख 20अक्टूबर 2025, दिन सोमवार को हमारे बहुत अज़ीज़ जनाब इरफान उस्ताद खिदमतगार और उनके साथी जनाब इसरार हुसैन रामपुर शहर से लालपुर मदरसा इस्लामिया अरबिया तजवीदुल कुरआन लालपुर कलां में तशरीफ आवरी हुई। इरफान उस्ताद ने 2_4 बच्चों का जायज़ा लिया, माशाअल्लाह बच्चों ने अच्छा पढ़ा। इरफान उस्ताद ने मदरसे के स्टाफ से मुलाकात की, खासकर मुहतम्मिम जनाब कारी मोहम्मद फाखिर साहब से।इस मौके पर नाज़िम तालीमात जनाब मौलाना मोहम्मद मुजफ्फर साहब, सदर मुदर्रिस जनाब कारी मोहम्मद रियाज साहब, मौलाना मोहम्मद रिजवान साहब, कारी मोहम्मद इरफान साहब, मौलाना मोहम्मद उज़ेर साहब, उस्ताद मदरसा शाही मुरादाबाद, जनाब मौलाना जमील अहमद साहब, सदर जमीयत ए उलेमा सैयद नगर ब्लॉक भी मौजूद रहे।अल्लाह तआला मदरसा इस्लामिया अरबिया तजवीदुल कुरआन लालपुर कलां को दिन दुगनी, रात चौगनी तरक्की अता फरमाए। आमीन सुम्मा आमीन।हम अपने आने वाले मेहमानों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।मोहम्मद इरफान, ख़ादिम जमीयत ए उलेमा स्वार, जिला रामपुर, यूपी। सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की स्पेशल रिपोर्ट* एम डी न्यूज़ के साथ जनपद रामपुर से *




