*मैगलगंज, लखीमपुर खीरी* *संवाददाता गुफरान खान एमडी न्यूज़ मैगलगंज*गुमशुदा बच्चे को मैगलगंज पुलिस ने परिजनों से मिलायामानवता की मिसाल पेश करते हुए मैगलगंज पुलिस ने एक गुमशुदा बच्चे को सकुशल उसके परिजनों से मिलाया।पुलिस की त्वरित कार्रवाई से परिजन खुशी से झूम उठे और स्थानीय पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।बच्चे को परिजनों को सौंपने के दौरान कोतवाली *प्रभारी निरीक्षक रवींद्र पांडेय,* कृष्ण मुरारी पांडेय, स्वाति अग्निहोत्री एवं राम नारायण मौजूद रहे।परिजनों ने कहा— “पुलिस ने जिस तत्परता और संवेदनशीलता के साथ हमारे बच्चे को ढूंढ निकाला, उसके लिए हम हृदय से आभारी हैं।” मैगलगंज पुलिस की इस पहल की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

