गोण्डा-चपरतल्ला बाजार में जनपद गोण्डा की आन बान शान माननीय राम तीरथ वर्मा जी प्रत्याशी जिला पंचायत क्षेत्र पंडरी कृपाल प्रथम का आगमन हुआ ,राम तीरथ वर्मा जी का जोरदार स्वागत हुआ! एडवोकेट पाटेश्वरी प्रसाद वर्मा ने अपने सहयोगियो के साथ जिला मंत्री को अंगवस्त्र ! (सच्चिदानंद वर्मा ,ध्रुव कुमार वर्मा लंबरदार ,गुलशन भारती,अमरेंद्र प्रताप वर्मा एडवोकेट,नागेश कुमार एडवोकेट,विकास भारती,मो फारुख अंसारी,आनंद कुमार आदि )भेंट करके उनका स्वागत किया गया। उसके बाद 31 अक्टूबर को गोण्डा के टाउन हॉल में अखंड भारत के प्रणेता लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जन्म जयंती मनाएं जाने पर विस्तार से चर्चा की गई। एमडी न्यूज गोंडा ब्यूरों अजीत कुमार यादव

