गुफरान खान रिपोर्ट एमडी न्यूज़ मैगलगंज

चपरतला खीरी
मैगलगंज थाना क्षेत्र के हैरमखेड़ा गांव में हाई टेंशन लाइन के तार टूट कर गिरने से लगभग डेढ़ एकड़ गन्ना जलकर राख l ग्रामीणों का आरोप जर्जर तारों पर दौड़ाया जा रहा करंट जिससे हो रही आए दिन घटनाएं l
मैगलगंज थाना क्षेत्र के हैरमखेड़ा गांव में शुक्रवार दोपहर लगभग 1:00 बजे मुबारकपुर पावर हाउस से दी जाने वाली सप्लाई के हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर बाईकुआं निवासी मुनेंद्र पुत्र रघुवीर सिंह के खेत में गिर गया जिससे खेत में खड़े गन्ने में आग लग गई l ग्रामीणों ने तत्काल लाइनमैन को फोन कर लाइन कटवाई लेकिन तब तक आग अपना विकराल रूप ले चुकी थी देखते ही देखते मुनेंद्र सिंह का डेढ़ एकड़ गन्ना जल गया मौके पर पहुंची डायल 112 ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया किंतु फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पूर्व ही स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पर पाया जा चुका थाl
राजस्व लेखपाल सचिन कुमार ने मौका मुआयना कर नुकसान का जायजा लिया l
