थाना बुढाना पुलिस द्वारा वर्ष 2021 से थाने पर खड़े 19 वाहनों की नीलामी कराकर निस्तारण कराया गया तथा 1,12,000/- रुपये का राजस्व अर्जित किया गया।

MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर
24अक्टूबर2025 दिन शुक्रवार
जनपद मुजफ्फरनगर कस्बा बुढाना में थाना बुढाना पुलिस द्वारा उच्चाधिकारीगण महोदय द्वारा चलाये गये आपरेशन क्लीन के तहत थाना हाजा पर विभिन्न मुकदमो में दाखिल 17 दो पहिया वाहन व 02 चार पहिया वाहनो की करायी गयी नीलामी
उपरोक्त नीलामी की धनराशि 01,12,000/- (एक लाख बारह हजार रूपये) को नियमानुसार राज्य सरकार के कोष में जमा कराया जाएगा।
एडीजी महोदय मेरठ जोन मेरठ के आदेश के क्रम मे जनपद मे चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बुढाना महोदय के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक बुढाना के कुशल नेतृत्व व एचएम 13 दिनेश कुमार की कुशल कार्य प्रणाली द्वारा थाना बुढाना पर विभिन्न मुकदमो मे दाखिल कुल 19 वाहन जिसमे 17 दोपहिया वाहन व 02 चार पहिया वाहन (जिसमे एक बैगनआर गाडी व एक आई-10 गाडी) की नीलामी क्षेत्राधिकारी महोदय बुढाना नायब तहसीलदार बुढाना व प्र०नि० महोदय बुढाना व एचएम दिनेश कुमार की मौजदूगी मे नियमानुसार नीलामी करायी गयी। जिसमे सबसे अधिकतम बोली 01,12,000/- (एक लाख बारह हजार रुपये) की लगाई गयी। नीलामी धनराशि को नियमानुसार से जकोष में जमा करायी जाएगी।
