लखनऊ से सूर्यांश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

लखनऊ, 25 अक्टूबर 2025।
दृष्टिबाधितजनों के जीवन में शिक्षा, कौशल और आत्मसम्मान का उजाला फैलाने के उद्देश्य से कार्यरत प्रतिष्ठित संस्था आरएसवीआई (Rehabilitation Society of the Visually Impaired) ने आज अपनी सेवाओं के 20 वर्ष पूरे कर लिए।
इस अवसर पर संस्था ने अपने 20वें स्थापना दिवस का भव्य समारोह आयोजित किया, जिसमें लगभग 60 सदस्य और सहयोगी शामिल हुए। कार्यक्रम में संस्था की उपलब्धियों, योगदानों और आने वाले वर्षों के लक्ष्यों पर चर्चा हुई।

आरएसवीआई, जो कि स्वयं दृष्टिबाधितजनों द्वारा संचालित संस्था है, ने दो दशकों में हज़ारों दृष्टिबाधितजनों के जीवन को नई दिशा दी है। शिक्षा, प्रशिक्षण और रोजगार के अवसरों के माध्यम से संस्था ने आत्मनिर्भरता की राह प्रशस्त की है।

समारोह के दौरान, संस्था के महासचिव प्रो. राकेश जैन ने आरएसवीआई की प्रेरक यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि,

“इन 20 वर्षों में संस्था ने जो विश्वास और समर्थन समाज से पाया है, वही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।”

कार्यक्रम में दृष्टिबाधितजनों द्वारा एक संगीतमय प्रस्तुति भी दी गई, जिसमें कैसिओ और गिटार जैसे वाद्य यंत्रों की मनमोहक धुनों ने सभी को भावविभोर कर दिया।

यह आयोजन आरएसवीआई की इस अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक बना कि आने वाले वर्षों में भी वह दृष्टिबाधित समुदाय के लिए प्रेरणा, सहयोग और सशक्तिकरण का आधार बनी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *