
इटवा । क्षेत्र के बेलवा में शनिवार को नायब तहसीलदार राघवेंद्र पांडेय ने राजस्व टीम सौरभ तिवारी (लेखपाल) व फसल बीमा कर्मचारी तबारक हुसैन(तहसील कोऑर्डिनेटर) देवेंद्र कुमार (ब्लॉक कोऑर्डिनेटर) के साथ पहुंचकर धान फसल की क्राप कटिंग कराई। औसत से कम उत्पादन मिला है। उन्होंने बताया कि सर्वे रिपोर्ट को सीसीई पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से अपलोड किया गया है। इसके जरिए नुकसान का आकलन होगा और मुआवजा मिलेगा। इटवा तहसील क्षेत्र में इस बार बारिश कम हुई है इससे तमाम गांव में किसानों की फसल प्रभावित है।
