मन की बात

आज गोवर्धन विधानसभा के बूथ संख्या 109 – अड़ींग में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम को मंडल के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ आत्मसात करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
यह कार्यक्रम केवल संवाद नहीं, बल्कि 125 करोड़ देशवासियों की भावनाओं का प्रतिबिंब है। प्रधानमंत्री जी के विचार हमें यह प्रेरणा देते हैं कि “जनसेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और संगठन ही सबसे बड़ी शक्ति।”
संगठन के हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता का उत्साह इस बात का प्रमाण है कि गोवर्धन विधानसभा की जनता, राष्ट्रहित और विकास की धारा में निरंतर आगे बढ़ रही है।
मैं अपने समर्पित कार्यकर्ताओं और देवतुल्य जनता-जनार्दन का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिनके सहयोग और विश्वास से हम सब मिलकर नए भारत और सशक्त गोवर्धन के निर्माण में जुटे हैं।
जनता का आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।
