एम डी न्यूज़ बरेली,मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के छह सदस्यों को एसटीएफ पुलिस ने किया गिरफ्तार। बरेली जनपद पुलिस एसटीएफ ने एक अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया। ये तस्कर 4.131 किलो अवैध अफीम के साथ पकड़े गए, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है। कैण्ट से बरेली जंक्शन जाने वाले मार्ग पर विजय द्वार से 50 मीटर दूरी पर गिरफ्तार आरोपियों में तेजराम (30 वर्ष), अंकित सिंह (27 वर्ष), शेर सिंह (33 वर्ष), चन्दन यादव (21 वर्ष), मण्टू कुमार (19 वर्ष), और राजकुमार उर्फ देवांश वर्मा (22 वर्ष) शामिल हैं। आरोपी उत्तर प्रदेश और झारखंड के विभिन्न जिलों से जुड़े हुए थे और अंतर्राज्यीय अफीम तस्करी का नेटवर्क चला रहे थे।आरोपियों ने बताया कि चन्दन यादव और मण्टू कुमार रांची निवासी सुदेश यादव से अफीम खरीदते थे और उसे बरेली में विभिन्न व्यक्तियों तक पहुंचाते थे। अफीम खरीदने वाले पैसे सीधे सुदेश यादव के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर देते थे। शेर सिंह और तेजराम ने बताया कि वे दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और बरेली में स्थानीय स्तर पर अफीम सप्लाई करते थे और इससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता था।पुलिस ने घटनास्थल से 4.131 किलो अफीम, दो कारें (आई10 और मारुति फ्रान्क्स), छह मोबाइल फोन और 4,340 रुपये नकद जब्त किए।पकड़े गये 06 आरोपियों के विरुद्ध थाना कैण्ट, बरेली में मु0अ0सं0- 577/25, धारा 8/18/29/60 एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना कैण्ट द्वारा की जा रही है। एसटीएफ और पुलिस ने इस बरामदगी को अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता बताया है।

रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *