एमडी न्यूज ब्यूरों अजीत कुमार यादव
गोंडा- दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को शासन की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने तथा सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से थाना धानेपुर क्षेत्र के ग्राम दुल्हापुर बनकट में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल की अध्यक्षता “घर-घर संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विशेष रूप से बरूआर जाति समाज के सर्वांगीण विकास एवं उत्थान पर केन्द्रित रहा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने समुदाय के लोगों से संवाद करते हुए कहा कि बरूआर समाज परिश्रमी, ईमानदार और सामाजिक दृष्टि से सशक्त समुदाय है, जिसे शासन की योजनाओं से जोड़कर और अधिक सशक्त बनाया जा सकता है । उन्होंने लोगों से शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य और स्वरोजगार को जीवन का आधार बनाने की प्रेरणा दी । साथ ही उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाज के कमजोर वर्गों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए तथा उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ सुनिश्चित कराया जाए। कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम द्वारा घर-घर जाकर संवाद स्थापित किया गया। ग्रामीणों को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष आदि की जानकारी दी गई। उपस्थित नागरिकों को बताया गया कि सरकार द्वारा समाज के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान हेतु अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ लेने हेतु वे अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र या ब्लॉक कार्यालय में संपर्क करें।मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर–कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ हैं, और उनका सशक्त होना ही सच्चे अर्थों में राष्ट्र की शक्ति है। उन्होंने महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने तथा किसी भी प्रकार की हिंसा, उत्पीड़न या भेदभाव की स्थिति में तुरंत पुलिस या हेल्पलाइन सेवाओं—1090 (वूमेन पावर लाइन), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 1930 (साइबर हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा) पर संपर्क करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने मिशन शक्ति केंद्रों की भूमिका के बारे में बताया, जहाँ महिलाओं की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाता है।साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी–कार्यक्रम में साइबर अपराधों से सुरक्षा को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया। पुलिस टीम ने बताया कि किसी भी अज्ञात लिंक, कॉल या ईमेल पर भरोसा न करें, बैंक विवरण या ओटीपी किसी के साथ साझा न करें, और किसी भी धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल 1930 या 112 पर सूचना दें। साइबर अपराधों के नवीन तरीकों की जानकारी देकर लोगों को डिजिटल साक्षरता बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया।पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल ने कहा कि “बरूआर जाति समाज हमारे जनपद का अभिन्न अंग है । उनके उत्थान और आत्मनिर्भरता के लिए प्रशासन पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है । ऐसे “घर-घर संवाद” कार्यक्रम शासन-प्रशासन और जनता के बीच सीधे संवाद का माध्यम हैं, जिनसे समस्याओं की पहचान और उनके समाधान में पारदर्शिता व त्वरितता आती है।” उन्होंने यह भी कहा कि मिशन शक्ति अभियान और साइबर जागरूकता के माध्यम से समाज के हर वर्ग में सुरक्षा, सम्मान और आत्मविश्वास का वातावरण तैयार किया जा रहा है।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा, प्रभारी निरीक्षक धानेपुर अरविन्द कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण तथा सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से शासन की योजनाएं समाज के हर वर्ग तक पहुँचती हैं और नागरिकों में विश्वास तथा सुरक्षा की भावना और मजबूत होती है।





