बाराबंकी:- रविवार को वन रेंज देवा क्षेत्र अंतर्गत कैमई वन क्षेत्र में राजकीय सम्पत्ति को क्षतिग्रस्त करने पर दो अभियुक्त राम कैलाश निवासी ग्राम हाजी काजीपुर व मनीष निवासी ग्राम कैमई के विरुद्ध देवा रेंज के अन्तर्गत भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की तथा घटना में प्रयुक्त जेसीबी को मौके से बरामद कर सीज की।
उक्त कार्यवाही दल में वन रेंज देवा के वन दरोगा ओपी यादव,बीट प्रभारी गौरव पाठक व वनकर्मी राम हर्ष शामिल रहे।

मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा।
