दिल्ली / हरियाणा से सूर्यांश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

: सूर्य उपासना और मातृशक्ति की आराधना का पर्व छठी मैया अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर घाटों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे क्षेत्र में “छठी मैया की जय” के जयघोष गूंजते रहे।

प्रातःकालीन बेला में श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि, आरोग्य और शांति की कामना की। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर डाला सजाए घाटों तक पहुंचीं, वहीं बच्चों और बुजुर्गों ने मिलकर छठ गीतों और भजनों के साथ वातावरण को भक्ति से भर दिया।

इस पावन अवसर पर भक्तगण —
डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती मीनू श्रीवास्तव, डॉ. पंकज श्रीवास्तव, रीना श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, सिमरन, परी, हर्ष श्रीवास्तव तथा अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर छठी मैया की आराधना की और सामूहिक रूप से सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया।

स्थानीय समितियों एवं प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी — स्वच्छता, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था का ध्यान रखते हुए श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया।

छठ पर्व ने एक बार फिर समाज में एकता, पर्यावरण संरक्षण और मातृशक्ति के सम्मान का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed