ब्यूरो चीफ सुजीत कुमार कानपुर नगर
नागरिक सुरक्षा कोर द्वारा दिनांक 27 और 28 अक्टूबर को उपनियंत्रक एवं सहायक उपनियंत्रक के दिशा निर्देशन में छठ पूजा के अवसर पर नवाबगंज प्रखण्ड द्वारा वार्डनों की ड्यूटी अटल घाट, रानी घाट, मैग्जीन घाट तथा कल्लू घाट में लगाई गई। जिसमे ट्रैफिक नियमों को बनाये रखा गया। कोई भी व्यक्ति गहरे पानी में न जाये। साथ ही लोगो के बीच शांति व्यवस्था बनी रहे। और जिससे किसी को कोई नुकसान न पहुँचे । वार्डनो के सहयोग से छठी मईया का त्योहार सभी लोगो ने सफल तरीके से बनाया। यह कार्यक्रम डिविजनल वॉर्डन धनंजय नारायण सिंह एवं स्टाफ अधिकारी (प्रभारी) शिल्पा निषाद के नेतृत्व में सम्पन्न कराया गया। जिसमे श्री राजकुमार अग्रवाल सन्तोष कुमार , धर्मेन्द्र द्विवेदी , धर्मेन्द्र शुक्ला , अनिल कुमार मित्र , सचिन कुमार मनोज कुमार अनिल कुमार रामकिशन मनोहर जयप्रकाश साहू ज्योती उषा माया सुहानी, उमा, शुभम कुमार, शरद , राम शंकर सुजीत कुमार शमीम , अनिल जी लखन रात्नेश श्रीवास्तव , शुभ्रा , दिव्यांश कुमार, गीता , जितेन्द्र आदि वार्डन का योगदान रहा।

