लखीमपुर खीरी।शारदानगर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद , आए दिन चोरी की घटनाओं को देते अंजाम ।घटना दिनांक 28 अक्टूबर 2025 की रात 10:30 बजे की है। पत्रकार सोनू पटेल निवासी बड़ागांव जोकि हर दिन की तरह अपनी बाइक HF Deluxe बरामदे में खड़ी करते थे।सोनू पटेल ने अपनी बाइक मंगलवार को बरामदे में खड़ी करके मकान के अंदर चले गए।तभी वहां अज्ञात चोरों ने बाइक को अपना निशाना बनाया।बाइक को बरामदे से खींचकर बाहर रोड पर लेकर पहुंचे ,तभी सोनू पटेल का भाई जोकि किसी काम से चौराहे की तरफ गया था।सोनू पटेल का भाई चौराहे की तरफ से आ रहा था।जब उसने बाइक को ले जाते देखा तब उसने हाल मचाना शुरू किया। तब चोर बाइक को छोड़कर भाग निकले सोनू व उनका भाई ने कुछ दूर पीछा किया।आए दिन बढ़ती जा रही चोरी की वारदात , चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं । इस तरह की घटना पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाती है बड़ागांव में चोरी की वारदात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। घटना की शिकायत बुधवार को थाना शारदानगर में घटना की शिकायत की।ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द जल्द चोरों को पकड़ कर सख्त कार्रवाई करने की कर रहे मांग।

