एमडी न्यूज़ रिपोर्टर बृजेश कुमार पिनाहट

खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान आगरा पुलिस में 10 घंटे ने अभियान चला 204लोगों को पकड़ा 34BNS एक्ट के तहत किए गए
चालान ,16के 170में किए चालान दोबारा खुले में शराब पीते पकड़े जाने पर होंगे मुकदमे दर्ज , एसीपी दुकानों पर शराब पिलाने वालों को किया जा रहा चिन्हित एसीपी पहली बार दिए गए नोटिस, दोबारा पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई खुले में शराब पीते पकड़े लोगों से थाने में दिलाई गई शपथ थाना परिसर में खुले में शराब न पीने की ली शपथ
थाना हरी पर्वत क्षेत्र का मामला
