बस ने रोड के साइड में लगे मूंगफली के ठेले में मारी जोरदार टक्कर दो लोग पास में खड़े घायल।.एक का पैर फैक्चर
संवाददाता अजय कुमार
_निघासन (खीरी )निघासन के सिंगाही बस अड्डे से सवारी भरकर तिकुनिया की तरफ जा रही बस ने तहसील गेट के पास साइड में लगे मूंगफली के ठेले व खड़े दो लोगों को मारी जोरदार टक्कर जिसमें मूंगफली का ठेला हुआ क्षतिग्रस्त और दो लोग गंभीर रूप से घायल जिनको अनंन फानन में निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा प्रथम इलाज करने के बाद एक को लखीमपुर के लिए रेफर कर दिया गया। वही पुलिस को परिजनों ने तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार।
