
उत्तर प्रदेश सहायक क्राइम प्रभारी विशाल गुप्ता
बाराबंकी जनपद के रामनगर तहसील के घाघरा नदी के ग्यारह सौ रेती घाट पर छठ पूजा के पावन पर्व को लेकर ग्राम प्रधान मलखान निषाद ने अपने सभी सहयोगी बजरंगी बीडीसी, पप्पू ,ऊदल, राकेश , रामदयाल बीडीसी, वीरेंद्र निषाद, सहायक अध्यापक व इत्यादि,ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत के सहयोग से ग्यारह सौ रेती छठ घाट की साफ सफाई की
ग्राम प्रधान का कहना है कि इसी तरह पावन त्योहार छठ महापर्व प्रदेश के समस्त ग्राम व क्षेत्र पंचायत में धूम धाम से मनाएं आज छठ महापर्व उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ। व्रती महिलाओं ने 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा। मंगलवार सुबह महिलाओं ने जल में डुबकी लगाकर सूर्य देव को अर्घ्य दिया और संतान की दीर्घायु, परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। घाटों पर व्रती महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई।
