
जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता
बाराबंकी। बाईक एव ई रिक्सा सवार महिलाओ से लूट एव छिनौती की घटनाओ को अंजाम देने वाले
अन्तर्जनपदीय 25 हजार रुपये के इनामिये वांछित शातिर चोर को मंगलवार की देर रात्रि सफदरगंज पुलिस टीम ने अभियुक्त को मुठभेड़ मे लगडा करते हुए धरदबोचा।
बताते चले कि विगत माह पूर्व आतंक के पर्याय बने सफ़ेद पल्सर बाइक सवार लुटेरों ने ई रिक्सा सवार महिलाओ से मोबाइल एव पर्स छिनौती कर आतंक मचा दिया था दिन दहाड़े हाइवे पर चलते वाहनो से होने वाली घटनाए पुलिस के लिए सिरदर्द बन गयी थी पुलिस के लिए चुनौती बनी लूट की घटनाओ के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा दिये गये निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे 13 सितंबर सफदरगंज पुलिस सर्विलास एव स्वाट टीम ने सीसीटीवी फुटेज के जरिये डिजिटल डेटा के मदद से प्रकाश में आये गैरजनपदीय शातिर अभियुक्त मनीष कुमार गोस्वामी पुत्र विनोद कुमार गोस्वामी उर्फ झम्मन निवासी ग्राम ठकुरापुर डिहवा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा को ग्राम प्यारेपुर सरैया के निकट से गिरफ्तार कर युवक के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त सफ़ेद रंग की आपाचे बाईक सहित चोरी के 11 मोबाइल 17 हजार की नगदी, चांदी की दो जोड़ पायल, एक अंगूठी, 3 बिछिया, सोने का मंगलसूत्र, सोने की एक जोड़ी बाली अवैध तमंचा बरामद किया था।
( सफ़ेद पल्सर गैंग का सरगना है अभियुक्त संतोष यादव )
पुलिस की गिरफ्त मे आये अभियुक्त मनीष कुमार गोस्वामी ने बताया था कि वह अपने अन्य साथियों के साथ गिरोह बनाकर मोटरसाइकिल से जनपद बाराबंकी, लखनऊ, गोण्डा, बलरामपुर, अयोध्या आदि जनपदों में घूमते हुए मुख्यतः महिलाओं से पर्स,ज्वैलरी,मोबाइल आदि छीन लेने जैसी घटनाएं करते है पिछले माह थाना मसौली व सफदरगंज मे ई रिक्सा सवार महिलाओ से पर्स आदि लूटने की घटना गैंग के सरगना संतोष यादव पुत्र रामअवध निवासी ग्राम घनखर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा के साथ की थी इस दौरान अभियुक्त मनीष गौस्वामी ने 10 घटनाओ का खुलासा किया था।
( 25 हजार का इनामी वांछित हुआ लगडा )
छिनौती एव लूट की घटनाओ को अंजाम देने वाले अपराधियो को सलाखों के बींच पहुंचाने वाली सफदरगंज पुलिस 25 हजार के वांछित अभियुक्त संतोष यादव पुत्र राम अवध पर विशेष नजर रखे हुए थी कि मंगलवार की देर
रात्रि मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति रामपुर कटरा के निकट खड़ा है जो संदिग्ध लग रहा है थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया एव उनकी पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को रोकने की कोशिश तो वह बाईक से भाग खड़ा हुआ लेकिन बारिश होने के कारण बाईक फिसल गयी जिससे लड़खड़ाये अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिसके जवाब मे पुलिस टीम ने अभियुक्त के पैर मे गोली मारते हुए लगडा कर गिरफ्तार कर लिया अभियुक्त की जमातलासी मे दो मोबाइल फोन, अवैध तमंचा जिंदा कारतूस सहित बरामद किया तथा अभियुक्त को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है ।
