जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट। *सड़क हादसे में घायल पत्रकार रविन्द्र जायसवाल ने जताया षड्यंत्र का शक, जान को खतरा बताते हुए रवि गुप्ता पर लगाया आरोप* मीरजापुर। मंगलवार दोपहर मीरजापुर-वाराणसी राजमार्ग पर पड़री थाना क्षेत्र के उसरहवां गांव के निकट तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप (यूपी 63 एटी 0593) ने स्टेशन रोड निवासी निर्भीक पत्रकार रविन्द्र जायसवाल को जोरदार टक्कर मार दी। चुनार जा रहे जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उनका दाहिना पैर बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया, चेहरा व शरीर के कई हिस्सों पर गहरी चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने वाहन को पकड़कर डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला मंडलीय अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया गया।साथी पत्रकार दीपक त्रिपाठी, गुफरान अहमद, संतोष देव गिरि व सुधीर सिंह राजपूत तत्काल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने प्रारंभिक इलाज करवाया और प्रयागराज ले जाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां समाचार लिखे जाने तक उपचार जारी था। चिकित्सकों ने बताया कि पैर का फ्रैक्चर आधुनिक व महंगा इलाज मांगता है।अस्पताल में पत्रकारों से वार्ता में घायल जायसवाल ने हादसे को सुनियोजित षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा, “मेरी जान को खतरा है। राजलक्ष्मी कैटरिंग के मालिक रवि गुप्ता के खिलाफ पूर्व में शिकायत दर्ज कराई थी।” नैतिक पत्रकारिता के कारण वे कई असामाजिक तत्वों की आंख की किरकिरी बने हुए हैं। मामले की गहन जांच की मांग उठ रही है। साथी पत्रकार उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *