गुफरान खान एमडी न्यूज़ मैगलगंज*मढ़िया घाट (खीरी):क्षेत्र के मढ़िया रोड स्थित मैगलगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास बने कब्रिस्तान का बदहाल हाल देखकर ख़िदमत-ए-हुसैन ग्रुप की टीम ने एक अनुकरणीय कदम उठाया। टीम ने सुबह से ही वहां पहुंचकर साफ़-सफ़ाई अभियान शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद पूरे कब्रिस्तान को स्वच्छ एवं व्यवस्थित रूप दिया।टीम के सदस्यों ने झाड़-झंखाड़ और गंदगी हटाई तथा टूटे-फूटे हिस्सों को दुरुस्त किया। कुछ युवाओं ने हाथों में दराती, खुरपी और फावड़ा लेकर घंटों मेहनत की, जिससे परिसर एक बार फिर साफ़ और शांत दिखने लगा।साफ-सफाई के संबंध में जब टीम से बात की गई तो ख़िदमत-ए-हुसैन ग्रुप का कहना था —> “कब्रिस्तान हमारी अमानत हैं, इन्हें साफ़-सुथरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। यह जगह सिर्फ़ मिट्टी नहीं, बल्कि हमारी यादों और हमारी विरासत का हिस्सा है।”इस नेक पहल की स्थानीय लोगों ने दिल खोलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जब लोग अपने निजी कार्यों में व्यस्त हैं, ऐसे में युवाओं द्वारा इस तरह का सामाजिक कार्य करना वाकई प्रेरणादायक है।ग्रामीणों ने ख़िदमत-ए-हुसैन ग्रुप के सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक सोच और एकता का संदेश देते हैं। कई बुज़ुर्गों ने भी युवाओं से अपील की कि वे इस अभियान से प्रेरणा लें और समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।टीम के सदस्यों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और क्षेत्र के अन्य कब्रिस्तानों व धार्मिक स्थलों पर भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।—“हमारा मक़सद सिर्फ़ सफ़ाई करना नहीं, बल्कि लोगों में जागरूकता फैलाना है कि हर धार्मिक स्थल की देखभाल हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।”— ख़िदमत-ए-हुसैन ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *