संवाददाता: मुनेश कुमार, सहसवान (बदायूं)

सहसवान में मंडी समिति के पास हुए सड़क हादसे में एक पैदल जा रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार बाइक सवार ने युवक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और बुरी तरह घायल हो गया।
हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस फरार बाइक चालक की तलाश कर रही है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि मंडी समिति के पास मुख्य मार्ग पर नियमित पुलिस गश्त और यातायात नियंत्रण की व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
