ईसानगर थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही रिमझिम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में कटी पड़ी धान की फसल बारिश से भीगकर बर्बाद हो चुकी है।

कुछ दिन पहले तक अच्छी उपज देखकर किसानों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी, लेकिन अब लगातार बारिश ने उनके चेहरों की मुस्कान छीन ली है।
बारिश के चलते खेतों में खड़ी व कटी फसल दोनों ही नुकसान की चपेट में हैं।
वहीं, दूसरी ओर यूरिया खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। हालात ऐसे हैं कि कई किसानों ने खाद के अभाव और कर्ज के बोझ से तंग आकर अपनी जान तक गंवा दी।
लगातार बरसात और बढ़ते संकट ने लखीमपुर खीरी के किसानों को गहरी चिंता में डाल दिया है।
