फतेहपुर क्षेत्र के बाबा कोठी मार्ग स्थित बनार के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा एक की हालत गंभीर जिला अस्पताल किया गया रेफर*इकलाख खान रिपोर्टर फतेहपुरा* बाराबंकी के फतेहपुर के थाना क्षेत्र बाबा कुटी मार्ग पर स्थित बनार के पास आज बृहस्पतिवार समय 5:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा में पिता बेटी और नाती गंभीर रूप से घायल हो गए हादसा उसे समय हुआ जब तीनों लोग बाइक से बड्डूपुर जा रहे थे जानकारी के अनुसार रामस्वरूप उम्र 50 वर्ष पुत्र नन्हू लाल निवासी से सिखानापुर तहसील व थाना फतेहपुर अपनी बेटी को बड्डूपुर छोड़ने जा रहे थे बेटी उम्र 30 वर्ष पत्नी राकेश और उसका बेटा विक्रम उम्र 8 वर्ष बड्डूपुर से सवारी पड़कर लखनऊ जाने वाले थे तभी जैसे ही वह बाबा कोठी मार्ग स्थित बनार के पास पहुंचे सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि रामस्वरूप सुमन और तीनों लोग बाइक से उछलकर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए हादसा देखकर आसपास में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया स्थानी लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एंबुलेंस को सूचना दी सूचना मिलते ही एंबुलेंस मैके पर पहुंची और समुदाय केंद्र फतेहपुर सीएससी में लाया गया है जहां डॉक्टरों ने रामस्वरूप की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया

