” राष्ट्रीय एकता जन-जन का संकल्प बने, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर की गई अपील “वाराणसी से संवादाता सलीम जावेद भगवान शिव के धाम से गूंजा ‘ राष्ट्रीय एकता ‘ का संदेश ” राष्ट्र की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के प्रतीक श्री काशी विश्वनाथ धाम से नमामि गंगे ने भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रभक्ति और स्वच्छता की अलख जगाते हुए आवाह्न किया कि राष्ट्रीय एकता जन-जन का संकल्प बने। शुक्रवार को विश्वनाथ धाम स्थित भारत माता की प्रतिमा के सम्मुख बुजुर्ग, युवा, बच्चे, माताएं और बहनें, सभी ने एक स्वर में राष्ट्रीय एकता का उद्घोष किया। हर-हर महादेव के जयघोष के बीच, उपस्थित नागरिकों को एकता की भावना को मजबूत करने और स्वच्छता संस्कार को जीवन में उतारने का संकल्प दिलाया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस राष्ट्र की एकता का स्तंभ है । हमें देशप्रेम, एकता, और स्वच्छता को राष्ट्रीय गौरव से जोड़ना है। यह दिन राष्ट्र की संप्रभुता, शांति और अखंडता को बनाए रखने के महत्व को रेखांकित करता है, जो नागरिकों को विविधता में एकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का संकल्प लेने के लिए प्रोत्साहित करता है। आयोजन में प्रमुख रुप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला, शगुन मिश्रा, आशुतोष सिंह, बल्लभदास गुजराती, सुचिता नागर, भोला यादव सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *