रिपोर्ट:- विशाल कुमार कसौधन
राष्ट्रीय विज्ञापन प्रभारी MD NEWS
महराजगंज/ उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन “महराजगंज महोत्सव 2025” का शुभारंभ हो गया है। हालांकि, पिछले दो दिनों से जारी लगातार बारिश ने कार्यक्रम की तैयारियों में काफी बाधा उत्पन्न कर दी है।

जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज परिसर में आयोजित इस महोत्सव स्थल पर चारों ओर पानी भर गया है, जिससे आगंतुकों और प्रतिभागियों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य मंच, पंडालों और विभिन्न स्टॉलों के आसपास कीचड़ और जलभराव की स्थिति बनी हुई है। मैदान के कई हिस्सों में पानी जमा होने से सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई है और परिसर में कचरा फैलने से असुविधा बढ़ गई है।

जिले के स्थापना दिवस पर हर वर्ष आयोजित होने वाला यह तीन दिवसीय आयोजन इस बार 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चलेगा। महोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ विज्ञान प्रदर्शनी, हस्तशिल्प प्रदर्शनी और स्थानीय उत्पादों के स्टॉल भी लगाए गए हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कलाकार और दर्शक बड़ी संख्या में भाग लेने पहुंचे हैं।
जलनिकासी और सफाई कार्य में प्रशासन सक्रिय:
लगातार बारिश से उत्पन्न जलभराव की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आयोजन समिति और जिला प्रशासन की टीमें मैदान में सक्रिय हैं। सफाई कर्मी व अधिकारी जलनिकासी कार्य में तेजी से जुटे हुए हैं ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार की रुकावट न आए और महोत्सव का उत्साह मौसम की बाधाओं के बावजूद बरकरार रहे।
