मोहनलालगंज में झुका बिजली का पोल : ईवीएम वेयर हाउस के पास हादसे का खतरा ओम प्रकाश साहू/मोहनलालगंज, लखनऊ लखनऊ के मोहनलालगंज कस्बे में तहसील परिसर के पीछे स्थित ईवीएम वेयर हाउस के सामने एक बिजली का पोल पिछले तीन दिनों से झुका हुआ है, इसके तार भी जमीन पर गिरे हुए हैं। जिससे बड़े खतरे का अंदेशा बना हुआ है।यह स्थिति स्थानीय निवासियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।पोल के वायर नीचे गिरने से विद्युत प्रवाह भी प्रभावित है, और जान-माल का भी खतरा बना हुआ है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इसकी सूचना कई बार उर्जा विभाग को दी जा चुकी है।हालांकि अब तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है,जिससे लोगों में असंतोष है। क्षेत्रवासियों का कहना है यहां से रोजाना सैकड़ों लोग गुजरते हैं। ईवीएम वेयर हाउस जैसे संवेदनशील जगह पर ऐसी स्थिति सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती पैदा करती है।इस संबंध में जब विधुत विभाग के एसडीओ से बात की गई तो कहां की मामले की जानकारी मिली है, संबंधित टीम को मौके पर भेजा जा रहा है, और जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जायेगा।फिलहाल, क्षेत्रवासी विद्युत विभाग के त्वरित कार्रवाई के इंतजार में हैं, जिससे किसी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।

