
मुनेश कुमार पत्रकार सहसवान (बदायूं)
सहसवान (बदायूं) सहसवान संस्कृत महाविद्यालय के मैदान में एस एस पी एल 3 नाईट टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि शाहिद खान सपा प्रदेश सचिव व जमाल उद्दीन वरिष्ठ सपा नेता ने टूनार्मेंट की सराहना करते हुए कहा ऐसे टूनार्मेंट होते रहना चाहिए उन्होंने कमेटी का भी शुक्रिया अदा किया फाइनल मैच का आरंभ गोल्डन क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के निर्णय के साथ किया 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 68 रन बनाए परी की टीम ने पहले ओवर में रन बनाकर एक विकेट खोया ऐसा लग रहा था गोल्डन क्लब की टीम दूसरी पारी में उतरी रहना की टीम ने 17 रनों की पारी में तीन विकेट गिरा दिए और लगा की गोल्डन क्लब की टीम आसानी से जीत जाएगी लेकिन उसके बाद डॉ नदीम उर्फ रैना की टीम ने पारी को संभालते हुए 8 ओवर 1 बॉल में ही 72 रन बना दिए और टीम को जीत मिली
जीतने वाली टीम को 51 हजार रुपए हारने वाली टीम को 31 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया
उसके बाद मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी, मैन ऑफ़ द सीरीज, मैन ऑफ़ द बोलिंग, मैन ऑफ़ द वेडिंग, मैन ऑफ़ द फील्डिंग के पुरस्कार वितरण किए गए
मुख्य अतिथि शाहिद खान सपा प्रदेश सचिव व जमाल उद्दीन वरिष्ठ सपा नेता ने विजेता टीम को शानदार ट्रॉफी देकर सम्मानित
किया मुख्य अतिथि शाहिद खान सपा प्रदेश सचिव व जमाल उद्दीन वरिष्ठ सपा नेता का कमेटी की ओर से फूल मलायें व शाल उड़ाकर जोरदार स्वागत किया गया मुख्य अतिथि शाहिद खान सपा प्रदेश सचिव ने युवाओं में ऊर्जा डालने हेतु कहा टूनार्मेंट जैसे कार्यक्रम होना अति आवश्यक है इससे शरीर की ऊर्जा बढ़ती है और शरीर एक दम दुरुस्त रहता है उन्होंने कमेटी को आश्वासन देते हुए कहा हर समय ऐसे कार्यक्रम के लिए तैयार रहता हूं
एस एस पी एल सीजन 3 नाइट टूर्नामेंट क्रिकेट के अध्यक्ष फ़राज़ खान,शरीफ अहमद,आसिम अली,जुबैर अहमद,काशिफ अली खान,रजी अहमद,मुनाजिर,मेराज आलम,जमीर दादा,अकिल,अजहर उद्दीन, जावेद हुसैन,चंचल वर्मा, हर्षवर्धन,मुशीर,हैदर,मुनीर, हमदान खान,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पुत्तन आजाद चौधरी आदि मौजूद रहे
