एसडीएम कार्यालय से बीएलओ ड्यूटी लगाई जाने पर भड़की शिक्षा मित्र कंचन तोमर ने लेखपाल अमित राजपूत को तहसील सभागार में जाकर जड़ा थप्पड़। कन्नौज से वाइस ब्यूरो चीफ अखिलेश राजपूत की रिपोर्ट तिर्वा कन्नौज बताते चलें कि सहायक अध्यापक की ड्यूटी काटने के बाद शिक्षामित्र की बीएलओ की ड्यूटी लगा दी गई। जिसमें लेखपाल ने ड्यूटी देने के लिए फोन पर कॉल की तो शिक्षामित्र ने अभद्रता कर पूछा कि तू कौन बोल रहा है। तो लेखपाल अमित राजपूत ने अपना नाम बताने पर लेखपाल अमित राजपूत को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए। लोकपाल अमित राजपूत को गधा राजपूत कहा और गाली गलौज कर जूते चप्पल से मारने की धमकी दी। जिससे वह थाने आने की धमकी दे डाली और जाकर उनके साथ अब अभद्र भाषा का प्रयोग किया और थप्पड़ जड़ा इस मामले को लेकर अमित राजपूत ने कोतवाली में तहरीर दी।लेखपाल अमित राजपूत पंचायत चुनाव को लेकर काम कर रहे थे शिक्षामित्र कंचन तोमर प्राथमिक विद्यालय हंसापुर में शिक्षामित्र हैं । प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापक पूनम दुबे बीएलओ की ड्यूटी काटकर उनके जगह पर लगाई गई।उन्होंने लेखपाल पर अभद्रता करने का आरोप लगाया लेकिन लेखपाल अमित राजपूत ने बताया । कि एसडीएम कार्यालय के माध्यम से ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी करने के लिए दोपहर में कंचन को फोन किया । तो कंचन तोमर ने अभद्रता की इस मामले को लेकर अमित राजपूत ने पुलिस थाना में तहरीर दी। अब पुलिस आगे की कार्रवाई क्या होती हैं । इस मामले पर पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई करेगा या नहीं या तो सरकार इस मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही शुरू करे। इस मामले पर जाति को लेकर मामला आगे बढ़ सकता है

