चार दिन की बारिश ने मचाही तबाही बारिश ने मचाई तबाही किस का आलू हुआ नष्ट तिर्वा कन्नौज से वाइस ब्यूरो चीफ अखिलेश राजपूत की रिपोर्ट कन्नौज जनपद के तहसील तिर्वा ब्लॉक हसेरन थाना इंदरगढ़ क्षेत्र में बारिश में मचाई तबाही किसान का आलू हुआ नष्ट ।किसान ने पहले अपने खेत में आलू की बुवाई की थी 1 अक्टूबर की बारिश ने तबाही मचाई जिसके बाद आलू के खेत को जुतबा कर दोबारा आलू गड़ाई की ।इसके बाद दोबारा बारिश में मचाई फिर किस पर तबाही किसान का आलू द्वारा भी हुआ नष्ट तीसरी बार जब किसान खेत पर गया तो उसने आलू को देख चारों तरफ देखते हुए जहां देखा वहां गला हुआ आलू निकला किस ने अपना पूरा ट्रैक्टर से छुड़वा दिया किसान बारिश के कारण परेशान कैसे करेगा किसान अपने बच्चों का भरण पोषण कैसे करें जीवन यापन जब भी आपदा से नहीं मिल रहा कोई मदद सरकार से किस ने लगाई गुहार फोन पर सूचना अभी न्यूज़ संवाददाता विनीत त्रिपाठी को दी गई मौके पर पहुंच कर देखा तो खेत में आलू सड़ा हुआ पाया गया जैसा कि साफ स्पष्ट तस्वीरों में आप देख सकते हैं पूरा मामला थाना इंदरगढ़ क्षेत्र की भगवंतपुर गांव का है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed