म्याऊ मे आईरा ने किया पत्रकार सम्मान समारोह पत्रकार हुए सम्मानित
पत्रकारो का सभी को सम्मान करना चाहिए – विधायक राजीव कुमार सिह
पत्रारिकता करना जान जोखिम मे डालना है – राष्ट्रीय महासचिव वेदभानु आर्य
रिपोर्टरप्रदीप पाण्डेय बदायूं

बदायूं ,म्याऊ – आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा तहसील दातागंज ने म्याऊ मे क्षेत्र के बुजुर्ग सीनियर तथा आईरा कार्यकारणी के दो दर्जन से अधिक पत्रकारो को आईरा संगठन का प्रशंसा प्रमाण अंग वस्त्र शाल तथा माला पहनाकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथियो द्वारा सम्मानित कराया । पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि दातागंज विधायक तथा सभापति राजीव कुमार सिह बब्बू भईया ने कहा लोकतंत्र मे पत्रकारिता का अहम स्थान है

समाज की परेशानियो को सरकार तक पहुंचाने का काम करते है विना देरी किये हुए पुलिस से पहले घटनाओ तक पहुच कर आम जनता को घटना की खवरो से अवगत कराते है पत्रकारो का सभी को सम्मान करना चाहिए पत्रकारो का हौसला बढाना चाहिए ।वरिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख म्याउ के सी शाक्य ने कहा कि पत्रकारिता से ही समाज की परेशानिया खबरो के माध्यम से सरकार तक पहुचती फिर शासन प्रशासन के अधिकारी समस्या को खत्म करने का काम करती है पत्रकार विना किसी संशाधन के धूप सर्दी गर्मी वरषात मे विना किसी देरी किये हुए घटनाओं तक पहुंचने का काम करते है सभी को कलम के सिपाहियो का सम्मान करना चाहिए ।

वरिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव आईरा बदायू अमर प्रभात के सम्पादक वेदभानु आर्य ने कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ का दर्जा दिया गया है लेकिन चौथे स्तम्भ स्तम्भ पर जिस पर खबरो को लेकर हमले हो रहे है झूठे मुकदमो मे फसाया जा रहा है खवरो को लेकर हुए मामलो मे पुलिस द्वारा पत्रकारो की नही सुन्ना मीडिया के लिए चिंता तथा खतरे की घंटी बनती जा रही है आज के युग मे जनहित पत्रकारिता करना जान जोखिम मे डालना है सरकार पत्रकारो की सुरक्षा के लिए कठोर कानून बनाए वरिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव अवरार अहमद ने कहा कि आईरा पत्रकारो का हौसला बढाने के लिए समय समय पर चिंतन बैठक सम्मान समारोह तथा पत्रकारो की मागो को ज्ञापन कार्यक्रम करती आ रही है तथा पत्रकारो की आवाज बनकर सरकार तक पहुंचाने का काम कर रही है वरिष्ट अतिथि आईरा जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिह ने कहा कि आज के युग मे पत्रकारिता करना जान जोखिम मे डालना है जिस के पक्ष मे छपती है वो दो मिनट के लिए खुश हो जाता है जिसने भ्रष्टाचार किया है कानून तोडा है गुंडई की है समाज को नुकशान पहुचाने का काम किया है उसके खिलाफ खवर लिखकर चलायी जाती है तो वह जान का दुश्मन वन जाता है

और पत्रकारो को झूठे मुकदमों मे फसाने हमले करना झूठे आरोप लगाना नुकशान पहुंचाने का काम शुरू कर देता है यह तक की कुछ ईमानदार पत्रकारो को मौत के घाट भी उतारा गया है सरकार को चौथे स्तम्भ की गिरती गरिमा को बचाने के लिए ठोस कदम उठाने पड़ेंगे नही तो लोकतंत्र भी खतरे मे आ जायेगा आईरा पत्रकारो के हित के लिए 24 घंटे साथ खडी है आईरा पत्रकारो की मांगो को लेकर हर महीने ज्ञापन सौपने का काम कर रही है जव तक हमारी मागे नही मानी जाती है तव तक प्रत्येक महीने धरना प्रदर्शन कर सरकार को ज्ञापन सौपते रहेंगे ।

कार्यक्रम संयोजक आईरा जिला प्रभारी ठा नरेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों को माला पहनाकर अंगवस्त्र तथा समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा आभार व्यक्त किया पत्रकार सम्मान समारोह के दौरान विधायक राजीव कुमार सिह वब्बू भईया ब्लाक प्रमुख केसी शाक्य राष्ट्रीय महासचिव आईरा वेदभानु आर्य प्रदेश महासचिव अवरार अहमद जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिह जिला प्रभारी ठा नरेन्द्र सिह तहसील प्रभारी रोहित मिश्रा गौरव मिश्रा शकील वक्शी हरिशंकर मिश्रा पत्रकार मैंजूद रहे ।
