गोंडा। कार्तिक पूर्णिमा स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं का एक ई-रिक्शा बुधवार सुबह कोहरे के कारण खड़े ट्रक से जा टकराया। यह हादसा कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के चोरी चौराहे के पास कपूरपुर मोड़ पर हुआ।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में 16 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घना कोहरा हादसे की मुख्य वजह बना। ई-रिक्शा चालक सड़क किनारे खड़े ट्रक को नहीं देख पाया और सीधी टक्कर हो गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं दी गई है।
गौरतलब है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात के इंतजाम किए थे, लेकिन हादसे ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।
