
सिद्धपीठ श्री जागेश्वर महादेव मन्दिर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का हुआ विराम ||



महाप्रसाद विशाल भण्डारे में 108 दंडी स्वामियों और काशी के सभी संतों ने भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया |
वाराणसी :- सिद्धपीठ श्री जागेश्वर महादेव मन्दिर ईश्वरगंगी नरहरपुरा में 29 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक सरस कथा वाचक पं. राजेश जी व्यास के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह पांच नवम्बर बुधवार को हुआ विराम | कथा विराम के उपरांत हवन पूर्णाहुती हुआ जिसके बाद महाप्रसाद विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया जिसमें 108 दंडी स्वामियों और काशी के सभी संतों ने भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया और दिया आशीर्वाद | उक्त अवसर पर यजमान शारदा त्रिवेदी ने बताया की 29 अक्टूबर को कथा के प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ किया गया था जो पांच नवम्बर बुधवार को सरस कथा वाचक पं. राजेश जी व्यास के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह को विराम दिया गया सभी भक्तगण इनके द्वारा किये गये कथा का मन से ध्यान पूर्वक श्रवण करते रहे है | श्रीमद भागवत कथा में मुख्य यजमान बसंती देवी व्यास,शारदा,महेश त्रिवेदी, बीना शर्मा,सीमा शर्मा,नीलू व्यास सहित समस्त परिवार उपस्थित रहे | सिद्धपीठ श्री जागेश्वर महादेव मन्दिर के महंत श्री मधु कृष्ण जी महाराज के सानिध्य में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था | सरस कथा वाचक पं.राजेश जी व्यास द्वारा श्रीमद भागवत कथा में हर दिन अलग-अलग कथा का वर्णन किया गया जिसमें हर दिन मन्दिर परिसर में कथा का श्रवण करने के लिए काफ़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए |
सिद्धपीठ श्री जागेश्वर महादेव मन्दिर के महंत श्री मधु कृष्ण जी महाराज के द्वारा बताया गया 29 अक्टूबर से पांच नवम्बर तक आयोजित श्रीमद भागवत कथा का बुधवार को विराम हुआ है यजमान बसंती देवी व्यास के द्वारा श्रीमद भागवत कथा किया गया इसके लिए उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद,बाबा श्री काशी विश्वनाथ की कृपा हुई जो मन्दिर परिसर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया | सरस कथा वाचक पं.राजेश जी व्यास ने कहा की काशी विश्वनाथ की नगरी काशी में पिछले काफ़ी समय से श्रीमद भागवत कथा करने का विचार हो रहा था प्रभु की इच्छा से सिद्धपीठ श्री जागेश्वर महादेव मन्दिर में हमें कथा करने का अवसर प्राप्त हुआ है इसके लिए काशी विश्वनाथ को बहुत-बहुत धन्यवाद | कथा में आयोजक बसंती देवी व्यास, शारदा त्रिवेदी,महेश त्रिवेदी,शशांक त्रिवेदी, शांभवी त्रिवेदी,सीमा शर्मा,वीणा पंचारिया सहित इत्यादि लोग शामिल रहे ||
