रिपोर्ट हरेन्द्र प्रताप सिंह
एमडी न्यूज़ बिजुआ
बिजुआ खीरी। भीरा थाना क्षेत्र स्थित गुलरिया चीनी मिल के गेट पर गन्ने की आवक बढ़ने से लगातार पांचवें दिन भी जाम लगा रहा। इससे क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मिल मार्ग पर गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
खराब मौसम की आशंका के चलते किसान अपने खेतों में खड़े गन्ने को काटकर जल्द से जल्द मिल पहुंचाना चाहते हैं। इसी कारण मिल गेट पर वाहनों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। किसानों को मिल में प्रवेश के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
कुछ किसानों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मिल के कुछ कर्मचारी 50 से 100 रुपये लेकर बिना टोकन के ही वाहनों को अंदर जाने दे रहे हैं। इसके अलावा, चीनी मिल द्वारा बार-बार संदेश देने के बावजूद कुछ लोग सामान्य गन्ने की जगह रिजेक्ट गन्ना लाकर तौल का दबाव बना रहे हैं, जिससे व्यवस्था चरमरा गई है।
लगातार जाम के कारण लखीमपुर-भीरा राज्यमार्ग पर भी यातायात बाधित हो रहा है। दिन में हर 10 मिनट के अंतराल पर लंबा जाम लग जाता है, जिससे मरीजों और आम लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को गन्ने के वाहनों के बीच से निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है।

मंगलवार रात करीब 12:30 बजे एमडी न्यूज़ की टीम ने गुलरिया चीनी मिल गेट का दौरा किया। वहां के हालात देखकर टीम दंग रह गई। किसान घंटों से राजमार्ग के किनारे इंतजार करते-करते परेशान हो गए थे और मजबूरन मिल गेट में एक साथ तीन-तीन ट्रैक्टर घुसाने का असफल प्रयास कर रहे थे। मिल की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आई। इस तरह की स्थिति में किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है, जबकि जिम्मेदार अधिकारी मौके से नदारद थे।



वही अगर ऐसा ही होता रहा तो एक बड़ी दुर्घटना जल्द होंगी। जिसके जिम्मेदार मिल प्रसासन व जिम्मेदार अधिकारी होंगे।
