मुजफ्फरनगर पुलिस ने पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के बेटे आहद राणा को गिरफ्तार किया है। उन पर जेल में बंद शाहनवाज राणा तक मोबाइल फोन पहुंचाने का आरोप है। मामले में दर्ज मुकदमे की जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।MD News बहुआयामी सामाचार चैनलजिला सहायक ब्यूरो प्रमुख रोहित जैन जनपद मुजफ्फरनगर06नवम्बर2025 दिन गुरुवारजनपद मुज़फ्फरनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही. पूर्व विधायक शाहनवाज राना की मुश्किलें कम होने का नहीं ले रही नाम। पूर्व विधायक शाहनवाज राना के पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार. जेल में मोबाईल पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार. पूर्व में जेल में बंद शाहनवाज राना क़ो जेल में पहुंचाया था मोबाईल . पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच करते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी थी पुलिस।

