(SIR) विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही करने वाले 36,BLO पर जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन।
एम डी न्यूज़
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान में लापरवाही करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) पर जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के आदेश पर विधानसभा क्षेत्र 124-बरेली के 36,बूथ लेवल ऑफिसर की सैलरी रोकने और उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है।उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की यह विशेष पहल 22 साल बाद दोबारा शुरू की गई है। 1951 से अब तक कुल 8 बार गहन पुनरीक्षण हुआ है, पिछली बार यह प्रक्रिया वर्ष 2003 में हुई थी। इस बार देश के 12 राज्यों में एक साथ SIR अभियान चल रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है। इस अभियान के तहत BLO को निर्देश दिए गए हैं कि वे 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर जाकर मतदाताओं के फॉर्म भरवाएं और पावती पत्र दें। इसके बाद 9 दिसंबर को आलेख्य मतदाता सूची प्रकाशित होगी, जबकि 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक दावे और आपत्तियां ली जाएंगी। अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी।जिला अधिकारी श्री अविनाश सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों की अवहेलना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन अधिकारियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण का जिम्मा सौंपा गया है, उन्हें पूरी निष्ठा से कार्य करना होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो बूथ लेवल ऑफिसर तय समय में घर-घर सर्वे नहीं कर रहे हैं या गणना प्रपत्र वितरित नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज की जाएगी। 124-बरेली विधानसभा के बूथ लेवल अधिकारियों में डॉ. सुशीला गिरिश, राकेश कुमार, विरेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र कुमार मौर्य, विजय पाल सिंह, ललिता देवी, लखनलाल मिश्रा, हाफिज सिद्दीकी, मुकेश कुमार, जगदीश प्रसाद, सुरेश कुमार, रामकुमार यादव, दिनेश कुमार, हरीश कुमार, रूपा तिवारी, अमनदीप कौर, मनोज कुमार, फैज़ान खान, अर्चना चौहान, जितेंद्र वर्मा, हरिकृष्ण गौतम, अंजलि सिंह, प्रीति गुप्ता, मोहम्मद रईस, नवीन कुमार, फरजाना अंसारी, सविता यादव, प्रमोद कुमार, सविता सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, विनोद शर्मा, भावना सक्सेना, हरीश गौतम, रमेश मिश्रा, नीलम यादव और सुनील कुमार के खिलाफ लापरवाही करने के कारण कार्यवाही की जायेगी ।
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *