पैला को मिला नया क्रय केंद्र, B कांटा चालू — किसानों में खुशी की लहर

बेहजम (खीरी)। क्षेत्र के किसानों के लंबे संघर्ष और अथक प्रयासों के बाद आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई। पैला क्षेत्र को नया नगरा क्रय केंद्र मिल गया है, जहाँ B कांटा चालू होते ही गन्ने की तौल विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्य शुरू हो गया है।

कई वर्षों से किसान नगरा आपूर्ति के माध्यम से हरगांव चीनी मिल के क्रय केंद्र से जुड़े थे, जहाँ गन्ना उठाव और तौल की समस्या किसानों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई थी। इससे न सिर्फ खेती बल्कि घरेलू जरूरतों पर भी असर पड़ता था।

हरगांव चीनी मिल के नगरा क्रय केंद्र से करीब डेढ़ दर्जन से अधिक गाँव जुड़े थे। किसानों की एकजुटता और लगातार मांग के चलते अंततः मिल प्रशासन को नगरा केंद्र का बंटवारा कर नया क्रय केंद्र स्थापित करना पड़ा।

नए क्रय केंद्र की शुरुआत के साथ ही क्षेत्र में उत्साह और राहत का माहौल देखने को मिला। किसानों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी साझा की और कहा कि अब तौल में दिक्कत नहीं होगी तथा समय से फसल की अगली बुवाई का अवसर मिलेगा।

इस उपलब्धि में विमलेश त्रिवेदी की अगुवाई तथा किसान नेता रवि तिवारी व श्यामू शुक्ला के मार्गदर्शन में किसानों ने निरंतर प्रयास किए।
सफलता में मिथिलेश त्रिवेदी उर्फ नन्हे त्रिवेदी, नीरज त्रिवेदी, संदीप त्रिवेदी, परदेसी सिंह, बजाज सिंह, रमाशंकर गुप्ता, नूर मोहम्मद, मुमताज, बेढ़ब सिंह, अखिलेश राज, अनिल सिंह, विवेक सिंह, जाहिद खान, अनुज अवस्थी, रामकुमार श्रीवास्तव, विजय गौतम (बीडीसी), अंशु दीक्षित, रामू सिंह, रामू दीक्षित, प्रशांत श्रीवास्तव, ललित त्रिवेदी, श्रीपाल श्रीवास्तव सहित सैकड़ों किसानों का योगदान रहा।

किसानों का कहना है कि यह क्रय केंद्र क्षेत्र की कृषि व्यवस्था में नया अध्याय जोड़ेगा और गन्ना किसानों को आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट पंकज कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *