MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन जनपद मुजफ्फरनगर

दिनांक नीलामी हेतु निर्धारित तिथि 06नवंबर2025 दिन गुरुवार
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि नगर पंचायत बुढाना मुजफ्फरनगर अपने स्वामित्व की निर्मित/अन्य व्यावसायिक दुकानों को प्रीमियम धनराशि पर खुली नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से किराये पर आवंटित किये जाने हेतु निम्नवत् तिथि में खुली नीलामी आमंत्रित करती है। जो भी व्यक्ति उक्त नीलामी में भाग लेने के इच्छुक हों वह निर्धारित तिथि को कार्यालय नगर पंचायत बुढाना में उपस्थित होकर निर्धारित जमानत धनराशि का 50 प्रतिशत पंचायत कोष में आरुटी०जी०एस० डी०डी०/ नकद के माध्यम से जमा कर बोली में प्रतिभाग कर सकते है। बोली को स्वीकृत/अस्वीकृत करने का अधिकार अधोहस्ताक्षरी में निहित होगा। इच्छुक व्यक्ति नीलाम शरायत का अवलोकन किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय में उपस्थित होकर कर सकते है। नीलामी हेतु दुकानों का विवरण निम्न प्रकार है:-

स०
1.) नीलामी हेतु दुकान/छत का विवरण/संख्या= वार्ड न० 16 मौहल्ला मिर्वगान में सब्जी मण्डी में बनी दुकानों के प्रथम तल पर बनी 10 दुकानें।
दुकान की औसत माप (ल०xचौ० फुट में) 13×10

प्रति दुकान की प्रीमियम धनराशि=5 लाख
प्रति दुकान का निलंबित किराया =1500
स०
2.) नीलामी हेतु दुकान/छत का विवरण/संख्या= पारसी वस स्टैण्ड में बनी 02 दुकानें।

दुकान की औसत माप (ल०xचौ० फुट में) 9×12
प्रति दुकान की प्रीमियम धनराशि=3 लाख
प्रति दुकान का निलंबित किराया= 1500

स०
3.) नीलामी हेतु दुकान/छत का विवरण/संख्या= वार्ड नं० 1 योगपुरा बस स्टैण्ड के पीछे बनी 14 दुकानें।

दुकान की औसत माप (ल०xचौ० फुट में) 10×16
प्रति दुकान की प्रीमियम धनराशि= 50 हजार
प्रति दुकान का निलंबित किराया= 600

स०
4.) नीलामी हेतु दुकान/छत का विवरण/संख्या= नगर पंचायत कार्यालय परिसर में बनी दुकानों की संख्या 11 छत पर।

दुकान की औसत माप (ल०xचौ० फुट में) 10×12
प्रति दुकान की प्रीमियम धनराशि= 10 लाख
प्रति दुकान का निलंबित किराया =1500

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बुढाना (मुजफ्फरनगर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *