अमेठी जनपद के पीपरपुर अंतर्गत बालीपुर डुहिया गांव के पास बीती रात्रि मनीष गौतम 25 वर्ष पुत्र तुलसीराम निवासी डंगरी थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ का शव मिला है। मृतक परिवार सहित अपनी मौसी के घर आया हुआ था।
शव के पास ही मनीष की बाइक भी क्षतिग्रस्त हालत में मिली। आशंका जताई जा रही है कि किसी वाहन की टक्कर से मौत हुई है।
मृतक मनीष की शादी 01 वर्ष पूर्व हुई थी और उसकी पत्नी की गोद में 04 माह का बच्चा है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
इस संबंध में पीपरपुर प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर रामराज कुशवाहा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा,फिर भी जांच की जा रही है,और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
एमडी न्यूज़ रिपोर्टर दुर्गेश कुमार सिंह

