दिल्ली धमाके के बाद लखीमपुर में हाई अलर्ट!






लखीमपुर से रिपोर्ट मोहम्मद असलम
लखीमपुर खीरी। दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम धमाके के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एसपी शंकल्प शर्मा ने खुद सड़क पर उतरकर रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और शहर के प्रमुख चौराहों का निरीक्षण किया। पुलिस बल के साथ जगह-जगह संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच की गई। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को चौकन्ना रहने और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए।
एसपी ने कहा — “सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं, जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में जगह-जगह नाकाबंदी और चेकिंग जारी
