एम, डी न्यूज़ चैनल। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
मुजफ्फरनगर, रामराज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा जनपद मुजफ्फरनगर,क्षेत्रअधिकारी जानसठ यतेंद्र सिंह नागर व रामराज थाना प्रभारी रवेंद्र सिंह नागर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 16 11.2025 को थाना रामराज पुलिस टीम उप निरीक्षक जयसिंहनागर, उप निरीक्षक दिनेश कुमार ,कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, आदि गस्त कर रहे थे।गस्त करते हुए मॉडर्न इंटर कॉलेज पर पहुंचे तो आमिल पुत्र काशिद निवासी मोहल्ला कमलियान थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर व प्रवीण लंबा पुत्र महेंद्र सिंह ग्राम बटावली थाना बहसुमा जनपद मेरठ व विनोद पुत्र ईश्वर सिंह निवासी ग्राम घटायन थाना जानसठ मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया है । कल दिनांक 15.2025 को ग्राम पुट्टी इब्राहिमपुर में गत्रे का ट्रक एक कार पर पलट गया था। जिसको लेकर ट्रक मालिक आमिल ठेकेदार, प्रवीण लंबा, व विनोद आपस में ट्रक से भरे गन्ने से जो हादसा हो गया था। ओर ट्रक पलट जाने को लेकर यह तीनों व्यक्ति आपस में गाली गलौज व मारपीट कर रहे थे। मौके पर लोगों ने इन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन यह नहीं माने और आपस में जोर-जोर से लड़ने झड़ने लगे। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।

