ब्रेकिंग न्यूज मैगलगंज खीरी
एमडी न्यूज़ से मैगलगंज से गुफरान खान की रिपोर्ट
हादसे की सूचना मिलते ही मैगलगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया तथा स्थिति को संभाला।
घायलों में दो व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि दो अन्य को हल्की चोटें लगी हैं। सूत्रों के अनुसार, एंबुलेंस पहुंचने में कुछ देरी हुई। इसके बाद घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर मार्ग को साफ कराया। इसके बाद मैगलगंज-औरंगाबाद रोड पर यातायात को पुनः सामान्य कर दिया गया।


