आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई कच्ची शराब पर आबकारी विभाग सख्त
बाराबंकी के विकासखंड रामनगर थाना व तहसील रामनगर के ग्राम पंचायत बडनपुर ,डिपुआ ,फिरोजपुर सहित 20 स्थान पर आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई बाराबंकी जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के दिशा निर्देश पर आबकारी और पुलिस की साझा टीम ने अभियान चलाया आबकारी निरीक्षक उमाशंकर चौधरी के नेतृत्व में टीम रामनगर थाना क्षेत्र बडनपुर, डिपुआ, फिरोजपुर ,और खुर्दा मजरे सहित 20 स्थान पर टीम के द्वारा दबिश दी गई इस दौरान 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई और मौके से शराब बनाने में उपयोग होने वाले 200 किलो कच्चे माल को नष्ट किया गया अधिकारियों के अनुसार कच्चा माल नष्ट करने से शराब उत्पादन पर अंकुश लगेगा इस कार्रवाई के आधार पर आबकारी अधिनियम के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चार अभियोग भी पंजीकृत किए गए जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि अवैध शराब कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्सा नहीं जाएगा गैर कानूनी गतिविधियों को पूरी तरह समाप्त करने लिए ऐसे और भी अभियान लगातार जारी रहेंगे आबकारी निरीक्षक उमाशंकर चौधरी ने ग्रामीणों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया और साथ ही अपील भी की गई कि यदि किसी गांव में अवैध शराब के निर्माण बिक्री जैसी कोई गतिविधि दिखे तो सूचना तुरंत दें आबकारी टीम के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध कच्ची शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है कच्ची शराब में कई तरह के मिलावट और बिना डिग्री शराब जानलेवा है इसके सेवन से कई तरह की बीमारियां शरीर में बनती हैं इसके सेवन से जान भी जा सकती है और आंखों की रोशनी भी जा सकती है इसलिए इसका सेवन बिलकुल न करें
वॉइस ब्यूरो चीफ रामानंद सागर

