एमडी न्यूज़ बहुआयामी समाचार न्यूज़ चैनल
सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की रामपुर से स्पेशल रिपोर्ट

माट खेड़ा क्षेत्र केग्राम था टाह कला में सरदार सतनाम सिंह के बेटे का एक सप्ताह पहले अमेरिका में एक्सीडेंट में मौत हो गई थी जिसका शव आभी अमेरिका से वापस इंडिया नहीं आया है सरदार सतनाम सिंह के घर पर भी मृतक के लिए 2 मिनट मौन धारण किया ग्राम टाहकला में अपने मीडिया प्रभारी एडवोकेट महबूब अली पाशा के घर पर भी गए इसके बाद सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ग्राम सकटपुरा में सरदार पुरन सिंह व प्रताप सिंह के घरों पर जाकर लोगों की समस्याएं सुनी इस दौरान सांसद मीडिया प्रभारी महबूब अली पाशा एडवोकेट डॉक्टर मेहदी हसन साहब सिंह कोटिया कदीर कुरैशी राम बहादुर सागर मौलाना रफी नूरी डॉक्टर मकतब अहमद अरशद अली एडवोकेट जमील सैफी नासिर शेख जुबेर अहमद डॉक्टर आजम अयूब हाजी बदन सिंह यादव नरेश यादव आदि साथ रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *