पथरा क्षेत्र मे शिक्षा की अलख जगाने मे रामराज का योगदान हमेशा रहेगा यादगार-जयरपरताप

शिवाजी इंटरमीडिएट कालेज बरगदवा के संस्थापक रामराज सिंह “काका” की पांचवी पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ छात्र और पत्रकार सम्मान समारोह, शिक्षा के क्षेत्र मे उनके योगदानो को किया गया
याद

कालेज के विभिन्न कक्षाओ के छात्र छात्राओ ने बनाया विज्ञान के आकर्षक माडल ,हुई सराहना

(रिपोर्ट–सूरज गुप्ता )डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर।डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बरगदवा स्थित शिवाजी इंटर कालेज के संस्थापक एवं प्रसिद्ध समाजसेवी स्व०रामराज सिंह”काका” की पांचवी पुण्यतिथि पर गुरुवार को उन्हे याद किए गया।इस अवसर पर रामराज सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हे नमन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मे इस अवसर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व विधायक बांसी राजा जय प्रताप सिंह ने विद्यालय प्रांगण में स्थित स्व०रामराज सिंह की प्रतिमा माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया।
कार्यक्रम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय राम राज सिंह पुण्यतिथि पर विद्यालय के छात्र/ छात्राओं व क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों को भोजन कराया गया। विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा बनाए गए अनेकों प्रकार के प्रोजेक्ट को पूर्व मंत्री द्वारा निरीक्षण किया तदोपरांत विद्यालय के प्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह व प्रधानाचार्य कृष्ण प्रताप सिंह ने समाचार जगत में बेहतरीन योगदान देने वाले पत्रकारो/प्रतिनिधियों को पूर्व मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र व अंगबस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं को शिक्षण सामग्री दिया। सम्मानित किए गए पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार हाशिम रिजवी,मोहम्मद इरफान बाकर, अषष्ठभुजा शुक्ला उर्फ गुड्डू बाबा, अभय त्रिपाठी, कृपाशंकर भट्ट, उमेश चंद्र मिश्र, रविंद्र श्रीवास�

By MD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *