दिनांक 27-11-2025 जनपद सिद्धार्थनगर ।

◆थाना कठेला समय माता मिशन शक्ति केन्द्र टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पति-पत्नी मे हुए पारिवारिक विवाद को सुलझाकर उनके परिवार को बिखरने से बचाया गया।

डॉ0 अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर क्रम मे एवं प्रशान्त कुमार प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व मंयक द्विवेदी क्षेत्राधिकारी शोहतगढ़ के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना कठेला समय माता अभय सिंह थाना कठेला समय माता के नेतृत्व में थाना आज दिनांक27.11.2025 को आवेदिका दुर्गावती पत्नी श्रवण ग्राम बैरिया खालसा थाना कठेला समय माता जनपद सि0नगर मो0-7394991285 उपस्थित थाना आकर प्रार्थना पत्र दिया गया कि आवेदिका दुर्गावती व पति श्रवण निवासी ग्राम खखरा के बीच कुछ कहा-सुनी हुआ था जिससे पति पत्नी के मध्य मनमुटाव हो गया था उक्त प्रार्थना पत्र को मिशन शक्ति मय टीम के प्रभारी उ0नि0 शिवशंकर शर्मा मय मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना कठेला समय माता मिशन शक्ति टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए का आवेदिका के दुर्गावती व श्रवण को महिला हेल्प डेस्क में महिला आरक्षी निधि सिंह की मौजूदगी मे दोनो पक्षो (पति-पत्नी) को बैठा कर समझाया-बुझाया गया । जिसमे दोनो पक्ष (पति-पत्नी) राजी-खुशी से रहने के लिये तैयार हो गये । अब कोई विवाद नही है । दोनो पति-पत्नी को सकुशल एक साथ राजी-खुशी उनके घर खखरा भेज दिया गया । उक्त पुलिस कार्यवाही की आम जनमानस द्वारा सरहाना की गयी ।

मिशन शक्ति केन्द्र टीम का विवरणः-
1.उ0नि0 शिवशंकर शर्मा
2.का0 सुरेश सिंह

  1. हे0का0 अश्विन चौहान।
    4.का0 हरिकेश पासवान
  2. महिला आरक्षी निधि सिंह

By MD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *