एम डी न्यूज़
बरेली में SIR सर्वे की समय सीमा नजदीक आने के साथ ही बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) पर काम का दबाव लगातार बढ़ रहा है। इसी बीच, बरेली में BLO सर्वेश गंगवार की मौत के बाद अन्य BLO ने समय की कमी, अत्यधिक कार्यभार और सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं व्यक्त की हैं। BLO को घर-घर जाकर दस्तावेज जुटाने और फॉर्म सत्यापन जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभानी पड़ रही हैं। उनका कहना है कि सर्वे के लिए दिया गया समय बहुत कम है, जबकि काम कई गुना अधिक है। 4 दिसंबर तक सर्वे पूरा करने की सरकारी समय सीमा उनके लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। कई BLO ने शिकायत की है कि लोग समय पर सही दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। कई घरों में बार-बार जाने के बावजूद फॉर्म जमा नहीं हो पा रहे हैं, जिससे काम में देरी हो रही है। सर्वे के दौरान बरेली के किला कोतवाली क्षेत्र में एक BLO पर हमला किए जाने का मामला भी सामने आया था। पीड़ित BLO ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद क्षेत्र के अन्य BLO में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। BLO का कहना है कि कम समय में अधिक काम के कारण उन पर अत्यधिक दबाव है। रात को देर से सोना और सुबह जल्दी उठकर काम करना उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डाल रहा है। नींद पूरी न होने से वे बीमार पड़ रहे हैं, जिससे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है।
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली


