अमेठी जनपद के जामो थाना क्षेत्र के हेरूवा गांव के पास आज 29 नवंबर शनिवार को अनियंत्रित हुई बाइक एक मकान की दीवार से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार युवक सोनू 18 वर्ष निवासी जायस की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक फुरकान 20 वर्ष निवासी कुड़वार, जनपद सुलतानपुर, गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल फुरकान को तत्काल सीएचसी जामो भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार मृतक सोनू किसी काम से सुल्तानपुर जनपद के कुड़वार स्थित फुरकान के घर गया हुआ था। वहां से फुरकान उसे बाइक से छोड़ने जायस जा रहा था। तभी हेरूवा गांव के पास मोड़ पर तेज़ रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर मकान से जाकर टकरा गई।
सूचना पर पहुंचे जामो कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी गई है। पंचायतनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है तथा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

