दिनांक 30.11.2025 को यातायात माह नवंबर 2025 के समापन दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी यातायात अमेठी श्री दिनेश कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में ई-रिक्शा चालकों के माध्यम से कस्बा गौरीगंज में यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । जिसमें वाहन चालकों के साथ-साथ आम जनमानस को यातायात नियमों/संकेत के प्रति जागरूक किया गया। यातायात जागरूकता संबंधी बैनरों व स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया गया तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई । इस अवसर पर प्रभारी यातायात उ0नि0 श्री शोभनाथ राम व अन्य अधि0/कर्म0 मौजूद रहे ।
एमडी न्यूज दुर्गेश कुमार सिंह

