MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
रिपोर्टिंग इंचार्ज फतेहपुर
रवि रावत जनपद (बाराबंकी)

बाराबंकी जिले के फतेहपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत पटना गांव में शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के बाहर स्थित एक बाग में करीब 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने जब व्यक्ति को अचेत अवस्था में देखा तो तुरंत 112 नंबर पर सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। मृतक की पहचान के प्रयास में आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की गई और उसकी तलाशी भी ली गई, लेकिन कोई पहचान संबंधी दस्तावेज़ नहीं मिला।

पुलिस के अनुसार युवक की मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आस-पास के सभी थानों में लापता व्यक्तियों की सूची खंगाली जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना से गांव में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस हर पहलू से मामले की पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *