MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन जनपद मुजफ्फरनगर
मुज़फ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना थानाक्षेत्र में पुलिस ने इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना के आरोपी को केवल 3 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना के पर्यवेक्षण में की गई।
मामला ऐसे आया सामने
पीड़ित बच्ची के पिता इरफान पुत्र अकबर, निवासी चघेड़ी रोड, बुढ़ाना ने आज थाना पहुंचकर बताया कि 29 नवंबर की शाम करीब 7 बजे उनकी 6 वर्षीय मासूम बेटी के साथ आरोपी वकार पुत्र इस्तकार उर्फ वादो ने छेड़छाड़ की।
घटना सुनते ही थाना प्रभारी बुढ़ाना ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया—
धारा 137(2)/65(2) BNS एवं 5M/6 पॉक्सो एक्ट,
और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की।
त्वरित पुलिस कार्रवाई
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने तेज़ी दिखाते हुए आरोपी को खतौली तिराहे से 150 मीटर पहले
दोपहर 2 बजे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 आशीष चौधरी
का0 144 सचिन कुमार
का0 1755 दिलीप कुमार
टीम की मुस्तैदी और समय पर कार्रवाई से पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और अपराध के हर पहलू की जांच जारी है।

